



शिलांग : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मेघालय पुलिस की मदद से एक सुनियोजित अभियान चलाकर एक पुलिस चौकी पर दो भारतीय मददगारों के साथ सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में चल रही हिंसा और अशांति को देखते हुए बीएसएफ ने मेघालय में भारत–बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बीएसएफ ने कहा कि भारतीय मददगारों के साथ पकड़े गए सभी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है। इससे पहले बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में एक अभियान में दो तस्करों को पकड़ा था। बीएसएफ ने तस्करों से मवेशी और फेनीडिल की बोतलें जब्त की थीं। इसके साथ ही बीएसएफ ने भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा है। इसमें बंगाल और त्रिपुरा बॉर्डर से दो–दो और मेघालय–बांग्लादेश बॉर्डर से सात।