धार्मिक संस्था इस्कॉन ने भाजपा नेताओ को किया सन्मानित
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 29 जून
विरासती शहर कपूरथला में लोगो को धार्मिक कार्यो से जोड़ने के लिए कार्य कर रही धार्मिक संस्था इस्कॉन द्वारा आज शहर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व भाजपा के पूर्व जिला महासचिव एडवोकेट पीयूष मनचंदा पूर्व,पूर्व जिला कार्यालय सचिव भाजपा दविंदर धीर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा सुखजिंदर सिंह,भाजपा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष चेतन मल्हन,मंडल के पूर्व सचिव शाम कुमार भूटानी ने रानी साहिबा मंदिर में नतमस्तक होकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर धार्मिक संस्था इस्कॉन के सेवादार एडवोकेट मुनीश अरोड़ा व कपिल अग्रवाल ने भाजपा नेताओ को चुनरी और भगवान की यादगारी तस्वीर भेंट कर सन्मानित भी किया।इस अवसर पर एडवोकेट मनचंदा ने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं की कमी नहीं है।ये संस्थाएं धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक समरता के लिए अपना सहयोग करती हैं।ऐसी ही एक संस्था इस्कॉन है,जो कि समय-समय पर धार्मिक आयोजनों का आयोजन कर समाज में धर्म का प्रचार-प्रसार करवा रही है