पंजाब में वारदात पिस्तौल के दम पर एक करोड़ रुपए और तीन किलो सोना लूटकर फरार

 

             

 

पंजाब के अमृतसर से एक कारोबारी के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड स्थित कारोबारी के घर में सुबह चार नकाबपोश लुटेरे घुस गए। पिस्तौल के दम पर वह वहां से एक करोड़ रुपए और तीन किलो सोना लूटकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक, आरोपी शहर के सबसे पॉश इलाके में वारदात को अंजाम देने के लिए बोलेरो में सवार होकर आए थे। वह जाते समय कारोबारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही अमृतसर पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।इस संबंध में पीड़ित जिया लाल ने पुलिस को बताया कि कुल चार लोग उसके घर में घुसे थे। आरोपियों ने आते ही हमारे मुंह बांध दिए और सभी को अंदर खींच लिया। अंदर ले जाने के बाद आरोपियों ने सभी के हाथपैर भी बांध दिए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर चिल्लाया तो तुरंत गोली मार देंगे। ऐसे में परिवार का कोई भी सदस्य कुछ नहीं बोला। जिया लाल ने बताया कि आरोपी घर अंदर से करीब एक करोड़ कैश और तीन किलो सोना ले गए। जिया लाल ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट भी की थी। आरोपी घर के अंदर करीब एक घंटे तक रहे।जिया लाला ने बताया कि घटना में करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, क्राइम सीन पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहासुबह सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मामले में कुछ सीसीटीवी कब्जे में लिए गए हैं। जिसके आधार पर जांच जारी है। जल्द आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment