सुनाम के गांव कनकवाल भंगुआं में निर्माणाधीन शैलर की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। शनिवार सुबह निर्माणाधीन दीवार पर पानी डाला जा रहा था । इसी दौरान अचानक ही दीवार गिर गई और पांच मजदूर मलबे में दब गए। लोगों ने तुरंत मजदूरों को बाहर निकाला। जनक राज और अमनदीप सिंह को सुनाम के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसएमओ डॉ. संजय कामरा ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। वहीं हादसे में गंभीर जख्मी कृष्ण, जगसीर और बिट्टू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ कर्मजीत सिंह ने कहा कि गंभीर हालत में कृष्ण तथा बिट्टू को पटियाला रेफर कर दिया गया, जहां बिट्टू की भी मौत हो गई। एसएचओ ने कहा कि मृतक मजदूरों के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेता गोबिंद सिंह छाजली ने मृतकों के परिवारों को पचास लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि सरकार, मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाए।