मेला एवं शोभा यात्रा के दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था, शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखी जाएं-जीवन वालिया

 

 

माता भद्रकाली जी के मेले के लिए विहिप जिला अध्यक्ष जीवन वालिया को दिया निमंत्रण पत्र

 

 

कपूरथला  —-  विरासती शहर गावं शेखुपुर में 2 जून को आयोजित होने वाले माता भद्रकाली जी के 77वें वार्षिक मेले और 27 मई को कपूरथला के शालीमार बाग से निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने केसरिया पटके धारण कर भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर माता भद्रकाली जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।ये विचार माता भद्रकाली मंदिर मंदिर कमेटी के संयुक्त सचिव संजीव बाबा व रमेश पंडित द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया को माता भद्रकाली जी के 77वें वार्षिक मेले और 27 मई को कपूरथला के शालीमार बाग से निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।इस अवसर पर जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि माता भद्रकाली जी का मेला लाखों लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है।इस मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु माता रानी के दरबार में मत्था टेकने आते है।इसलिए इस मेले की महत्ता और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए मेले के दिन और शोभा यात्रा के दिन शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था,शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था और शहर में मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जिला प्रशाशन द्वारा दिए जाए।उन्होंने बताया l कि इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।इस के साथ ही उन्होंने बताया कि माता भद्रकाली जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी मेले वाले दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता माता रानी के दरबार में सेवा करेंगे।उन्होंने माता भद्रकाली मंदिर कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कमेटी के सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है।

 

 

Leave a Comment