बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने खौफ फैलाने की नापाक हरकत की है। जम्मू कश्मीर की दो अलग अलग जगहों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आतंकियों के डबल अटैक से घाटी ढल उठी। इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ।जम्मू–कश्मीर पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शोपियां के हरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। शेख भाजपा के सदस्य थे और कश्मीर घाटी में और पार्टी के मुखर समर्थक रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐजाज़ ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी, जो कभी आतंक का गढ़ था। इसके साथ ही उन्होंने 400 से ज्यादा सीटें मिलने का भरोसा जताया था।हमले के तुरंत बाद सशस्त्र बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास खुले पर्यटक शिविर पर आतंकवादियों की गोलीबारी में राजस्थान का एक दंपति घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात जम्मू–कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल के यान्नर में हुई।घायलों की पहचान फरहा और तबरेज़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बारामूला में आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को मतदान होगा। अनंतनाग–राजौरी संसदीय क्षेत्र में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित जम्मू–कश्मीर के राजनीतिक दलों ने हमलों की निंदा की।