-आर्ट्स में तानिया, कॉमर्स में मंदीप कौर, नॉन–मेडिकल में तरणप्रीत कौर और मेडिकल में मानसी स्कूल टॉपर रही
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 2 मई:
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और हिन्दू कन्या कॉलेजिएट स्कूल, कपूरथला के लिए यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि सत्र 2023-2024 में सभी स्ट्रीम में स्कूल की 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम 100% पास रिकॉर्ड के साथ बेहद सराहनीय रहे । स्कूल की 13 छात्राओं ने 90% से अधिक और 75 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। स्ट्रीम के अनुसार ह्यूमैनिटीज़ में तानिया ने 94.4% अंक, कॉमर्स में मंदीप कौर ने 94% अंक, नॉन–मेडिकल में तरनप्रीत कौर ने 91.6% अंक और मेडिकल में मानसी शर्मा ने 90.8% अंक प्राप्त करके टॉप किया । इसी के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में सिमरनदीप कौर ने 93.8% अंक, कॉमर्स स्ट्रीम में प्रभप्रीत कौर ने 93.6% अंक और नॉन–मेडिकल में प्रीत बाला ने 91% अंकों के साथ अपने–अपने स्ट्रीम में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स स्ट्रीम में कवनीत कौर वालिया और स्नेहा ने 92.2% और कॉमर्स स्ट्रीम में कोमलप्रीत कौर ने 91.8% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल डॉ. अर्चना गर्ग जी ने स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों, उनके माता–पिता और प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं की कड़ी मेहनत, प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन के साथ इस संस्था ने लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए ज़िले में उच्च प्रतिष्ठा व सम्मान प्राप्त किया है । स्कूल के अकादमिक इंचार्ज श्री संजीव भल्ला ने छात्राओं की शानदार सफलता के लिए उनके माता–पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मेडिकल, नॉन–मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स में विभिन्न इलेक्टिव विषय उपलब्ध हैं ताकि विद्यार्थियों को वर्तमान समय की मांग के अनुसार स्किल बेस्ड कोर्सेज़ और नवीनतम ज्ञान उपलब्ध कराया जा सके।