प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर में एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन आज

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 24  अप्रैल:

प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर वेल्फेयर कमेटी रजि. कपूरथला की ओर से प्राचीन श्री महारानी साहिब मंदिर में 25 अप्रैल दिन वीरवार को एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस सबंधी जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव शशि पाठक ने बताया कि भजन संध्या का आयोजन वीरवार सायं 6 बजे से हरि इच्छा तक किया जा रहा है। मंदिर में श्री खाटू श्याम जी का दरबार रंग बिरंगे फूलों व लड़ियों से सजाया जाएगा जोकि आकर्षण का केंद्र रहेगा।  इस मौके भजन गायक राम अवतार भिवानी व नितेश कुमार (गोलू) श्री खाटू श्याम की जी महिमा का गुणगान करेंगे। इस दौरान प्रभु जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। आरती उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

 

 

Leave a Comment