हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला की ओर से ‘नेचर कैम्प’ का आयोजन

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 23  अप्रैल:

स्थानीय हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला की ओर से ‘मिशन लाइफ इन्वायरमेंट प्रोग्राम’ के तहत ‘नेचर कैम्प’ का आयोजन किया गया । ‘पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ और एम ओ ई एफ एंड सी सी, भारत सरकार (MoEF&CC, Govt. of India) के तहत पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता अभियान चलाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। ‘नेचर इको क्लब’ की ओर से आयोजित इस कैम्प में डॉ. वीना कुमारी, सदस्य नेचर इको क्लब के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने साइंस सिटी, कपूरथला का विज़िट किया। छात्राओं ने साइंस सिटी में विभिन्न पार्कों के साथ डायनासोर पार्क और थ्री-डी मूवी देखी । साइंस सिटी के डीईओ श्री आकाशदीप सिंह ने छात्राओं को वर्षा के जल को पुन: उपयोगी व योग्य बनाने के बारे में जानकारी दी और छात्राओं ने पर्यावरण के विषय में ज्ञानवर्धक व रोचक जानकारी अर्जित की । डॉ. वीना कुमारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई जिसमें नेचर इको क्लब के सदस्य सुश्री रवीना, सुश्री मुस्कान, प्राध्यापक सदस्य और छात्राएं शामिल हुई । कॉलेज प्राचार्या डाॅ. अर्चना गर्ग जी ने नेचर इको क्लब के कन्वीनर श्रीमती सीमा रानी और उनकी टीम द्वारा ‘मिशन लाइफ इन्वायरमेंट प्रोग्राम’ के तहत आयोजित विविध गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।

 

 

 

 

 

Leave a Comment