पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार को झटका लगा। पाटी के एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सीएम भगवंत मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। रॉबिन सांपला भाजपा के दिग्गज नेता विजय सांपला के भतीजे हैं। होशियारपुर से अनीता सोम प्रकाश को टिकट दिए जाने के बाद से सांपला नाराज चल रहे थे। यहां तक कि होशियारपुर से टिकट घोषित होने के बाद सांपला ने अपने एक्स अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ टैग तक हटा डाला है जोकि अब तक एक्स पर दोबारा नहीं दिखाई दिया।बीते दिनों सांपला ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद भी जब सांपला की नाराजगी दूर नहीं हुई तो जाखड़ और उनके करीबियों ने उनसे मुलाकात कर मनाने की कोशिश की थी।