सिविल अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर एक युवक की धारदार हथियारों से हमलाकर हत्या

 

कपूरथला सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को करीब आधा दर्जन युवकों ने अंजाम दिया। तेजधार हथियारों से हमला कर बदमाशों ने युवकों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर थाना 2 अर्बन एस्टेट की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।जानकारी के अनुसार, वीरवार देर शाम गांव तलवंडी महिमा में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ था। जिसमें राजकुमार पुत्र जवाला राम के सिर में गंभीर चोटें आईं थी। राजकुमार का बेटा जसप्रीत सिंह अपने पिता के पास सिविल अस्पताल कपूरथला आया। इमरजेंसी वार्ड में मरहम-पट्टी होनी थी।इसी दौरान देर रात लगभग 11 बजे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जसप्रीत सिंह पर उस समय हमला कर दिया जब वह इमरजेंसी वार्ड के बाहर कार में बैठा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उसकी गर्दन, सिर पर प्रहार किए, जिससे मौके पर ही जसप्रीत सिंह की मौत हो गई। इस संबंध में डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

Leave a Comment