ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 28 फरवरी: देश व समाज की शांति को भंग करने तथा विभिन्न वर्गो व धर्मो के लोगों में फुट डालने के लिए और उनको मनोबल को तोडऩे के लिए ऐसे शरारती अनसरों द्वारा समय-समय पर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया जाता है, लेकिन हमारी सरकारों व स्थानिय प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जाती, जिससे उनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं। उक्त शब्दों का प्रगटावा शिव सेना बाला साहिब उद्धव ठाकरे के जिला यूथ अध्यक्ष संदीप पंडित ने करते हुए कहा कि इन शरारती अनसरों द्वारा लुधियाना के गांव पवा खाकट में स्थित शिव मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करके जहां बड़ा अपराध किया है, वहीं इससे समूह सनातनियों की धार्मिक भावनाएं भी आह्त हुई हैं। समाज में छिप कर पलने-बढऩे वाले इन शरारती अनसरों ने साबित कर दिया है यह न तो उनका देश है और न ही उनका कोई धर्म है, वह केवल दहशतगर्दी को बढ़ावा देकर भारत सहित पंजाब के माहौल को खराब करना चाहते हैं। ऐसे शरारती अनसरों का पता लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने सरकार तथा जिला प्रशासन से अपील की कि उक्त घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगा कर उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाए, नहीं तो उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। साथ ही उन्होंने समूह हिन्दू संगठनों को भी एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृति और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हमें खुद करनी होगी।