ट्रिब्यून टाइम्स समाचार
कपूरथला 22 फरवरी 2024 : रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक तरफ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 44 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में आज चार मैच खेले गए I इन मैचों में आर सी एफ कपूरथला और उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बीच मैच ड्रा रहा जब कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग , दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता और मध्य रेलवे मुंबई की टीमें विजयी रहीं I आज खेले गए पहले मैच में मध्य रेलवे मुंबई की टीम ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 10 -0 से हराया I मध्य रेलवे की प्रीती दुबे ने चार जबकि मोनिका ने तीन गोल किये I लालरु अतफेली , वंदना कटारिया और लालरिंक डिकी ने एक एक गोल किया I दूसरे मैच में ओलिंपियन गुरजीत कौर के पेनल्टी कॉर्नर द्वारा सातवें मिंट में किये गए गोल से उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग ने पश्चिम रेलवे मुंबई को 1-0 से हराया Iआज खेले गए तीसरे मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता ने उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर की टीम को 4-1 से हराया I विजयी टीम की तरफ से दीपिका सोरेंग ने दो जबकि रोपनी और संगीता ने एक एक गोल किया I उत्तर पूर्व रेलवे की भवानी ने अपनी टीम की तरफ से एक मात्र गोल किया I आज का आखरी मैच में मेज़बान आर सी एफ और उत्तर रेलवे के बीच खेला गया I उत्तर रेलवे की दीपिका सेन मैच के आठवें ही मिंट में फील्ड गोल करके टीम को बढ़त दिला दी जिसको रेल कोच फैक्ट्री की गगनदीप कौर ने 35 वें मिंट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 1 -1 कर दिया I निर्णायक समय पर दोनों ही टीमें बराबरी पर रही और मैच ड्रा रहा I आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी, वर्तमान और भूतपूर्व हॉकी खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे Iकल चैंपियनशिप में कल विराम का दिन है और परसों चार मैच खेले जाएंगे I पहले मैच में पश्चिम रेलवे मुंबई का मुकाबला पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के साथ होगा I दूसरे मैच में उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग का मुकाबला मध्य रेलवे मुंबई के साथ होगा जबकि तीसरे मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली की टीम उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर से मुकाबला करेगी I आखरी मैच में मेज़बान आर सी एफ कपूरथला की टीम दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के साथ मैच खेलेगी I 26 फरवरी को सैमी फाइनल जबकि 27 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा I