कर्नाटक कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। ज्वाइनिंग के दौरान बीएस येदियुरप्पा और बीवाई राघवेंद्र भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद थे।बता दें, वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा टिकट न दिए जाने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें हुबली-धारवाड़ से चुनाव में उतारा था लेकिन वह हार गए। बाद में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें MLC बनाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी में आने से पहले जगदीश शेट्टार अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।