रेल कोच फैक्ट्री कर्मचारियों की ज्वलंत मांगो पर महाप्रबंधक महोदय के साथ मीटिंग

 

 

कपूरथला —  आर.सी.ऍफ़. इमप्लाईज यूनियन की कर्मचारियों की लंबित और ज्वलंत मांगों पर माननीय महाप्रबंधक महोदय श्री एस. श्रीनिवास जी के साथ मीटिंग में विस्तार से चर्चा की गई | मीटिंग में महाप्रबंधक महोदय के साथ प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजिनीयर श्री अरुण कुमार जैन, श्री विनोद कुमार प्रधान कार्मिक अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारी शामिल  थे | आज आयोजित की गई मीटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन हुई और जिसमें अनेकों मदों पर सकारात्मक चर्चा हुई |मीटिंग में आर.सी.ऍफ़. इमप्लाईज यूनियन के द्वारा रेडिका प्रशासन को रेडिका में चल रही अनेंकों समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया | महाप्रबंधक महोदय जी ने सभी मुख्य मांगों पर शीघ्र उचित समाधान करने का आश्वासन दिया  मीटिंग में निम्नलिखित मांगो पर विशेष चर्चा की और शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया जिनमें मुख्यतः- रेडिका के कर्मचारियों की सेंक्शनड स्ट्रेंग्थ को पूरा करने के लिए खाली पड़े हुए लगभग 1200 पदों को शीघ्र भरने का कार्य किया जाए ताकि अंधाधुंध Outsourcing को कम किया जा सके |

रेल कोच फैक्ट्री में कोच उत्पादन के अत्याधिक वर्कलोड के कारण वर्ष-2017 से रेल्वे बोर्ड में लंबित 1559 कर्मचारियों के नए पदों के सृजन को शीघ्र ही स्वीकृति दी जाए | कोच उत्पादन के अतिरिक्त कार्यभार के मद्देनजर रेडिका से एक्ट अप्रेंटिस पास कर चुके उमीदवारों की बतौर सब्सीच्यूट भर्ती की जाए |स्कूल बसों के संचालन के लिए कार्यरत सभी ड्राईवरों एवं सहायकों को इंसेनटिव के दायरे में लाया जाए | रेडिका कॉलोनी के गेट संख्या-2 से हाल्ट तक जाने के लिए बंद किए मार्ग को खोलने का प्रबंध किया जाए | कोच उत्पादन के अतिरिक्त कार्यभार को पूरा करने के लिए सिविल विभाग में और अन्य नॉन–इंसेंटिव क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शीघ्र वर्कशॉप में इंसेंटिव क्षेत्र में भेजा जाए | रेडिका में विजिलेंस विभाग के द्वारा इंकवारी इत्यादि के कारण लंबित केसों का निवारण रेल्वे बोर्ड की नियमावली के तहत तयशुदा समय में किया जाए ताकि उनको रिटायरमेंट के समय भारी परेशानी न झेलनी पड़े | यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन कर्मचारियों के मुद्दे विजिलेंस विभाग के पास लंबित चल रहे हैं उन सभी संबंधित कर्मचारियों के केसों को उनकी रिटायरमेंट से कम-से कम तीन माह पहले पूर्ण किया जाए | रेडिका में कर्मचारियों के वार्ड की अनुकंपा के आधार पर लंबित नियुक्ति के केसों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए | रेडिका कॉलोनी में मकानों/घरों की मेंटेनेंस के सभी कार्य ठेके पर होने के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ती है जिसका उचित समाधान किया जाए | सभी घरों की जालीदार फेंसिंग, टाइलिंग, खिड़की, दरवाजों, सभी घरों में बिजली की कापर वायरिंग इत्यादी की समस्या का उचित समाधान किया जाए |  वर्क्शाप में उत्पन्न हो रहे भारी स्क्रैप और सामग्री-युक्त खाली होने वाले पैलटस इत्यादि के रख-रखाव का उचित प्रबंध किया जाए ताकि कोच उत्पादन के कार्यों में सभी शापों में जगह की कमी के कारण सुविधा हो सके |कर्मचारियों के लिए नए घरों के निर्माण का प्रबंध किया जाए |         मीटिंग में आर.सी.ऍफ़. इमप्लाईज यूनियन के महासचिव श्री सर्वजीत सिंह, सरपरस्त श्री परमजीत सिंह खालसा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दर्शन लाल, संयुक्त सचिव श्री मंजीत सिंह बाजवा, अतिरिक्त सचिव श्री अमरीक सिंह गिल,वरिष्ठ उप- अध्यक्ष श्री बाबू सिंह और वरिष्ठ उप- अध्यक्ष श्री  बचित्र सिंह शामिल हुए |

 

 

Leave a Comment