



अमृतसर। बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर चलाए संयुक्त सर्च अभियान में सीमांत गांव भैणि राजपूतां के एक खेत से ड्रोन और साथ में हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। बीएसएफ सीनियर अधिकारियों ने इसमें जांच मुकम्मल करने के बाद बरामद ड्रोन और हेरोइन का पैकेट स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल की एक टुकड़ी शनिवार की सुबह पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अमृतसर जिला के सीमांत गांव भैणि राजपूतां में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव के बाहरी क्षेत्र के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा हुआ है। तुरंत बीएसएफ जवानों ने सुबह करीब 10.58 बजे पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सर्च अभियान शुरू कर दिया।प्रवक्ता ने बताया सर्च अभियान के दौरान एक खेत से चीन में निर्मित डीजेआई माविक-3 क्लास्कि ड्रोन (पाकिस्तानी) बरामद किया गया। जवानों ने इसके साथ पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट भी बरामद किया है और इसमें 540 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने ड्रोन और हेरोइन को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।