महिला ने दूसरे आशिक से अपने पहले प्रेमी की हत्या करवाई , महिला को गिरफ्तार किया

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

जालंधर में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। सड़ी गली मिली लाश के मामले में पुलिस के खुलासे से हर कोई हैरान है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने दूसरे आशिक से अपने पहले प्रेमी की हत्या करवाई थी। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिल्लौर के डीएसपी सिमरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में विद्यासागर निवासी गोराया ने बताया था कि उनका साला हुकुमचंद (35) आठ नवंबर से घर से लापता था। वह किराये के मकान में रहता था। कई जगह तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने 10 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। एक दिन दिलबाग नगर स्थित एक खेत से बदबू आने पर हुकुमचंद की पराली से ढकी लाश मिली। उसके गले में नीला दुपट्टा मिला है। गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और सबूत मिटाने की खातिर लाश को छिपाया दिया था। 23 नवंबर को विद्यासागर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके साले हुकुमचंद के रुपिंदर उर्फ काटो निवासी दिलबाग कॉलोनी के साथ संबंध थे लेकिन पिछले छह महीनों से दोनों में लड़ाई चल रही थी।  बाद में रुपिंदर उर्फ काटो ने संजीव कुमार निवासी केशवपुर जिला सुल्तानपुर (यूपी) से दोस्ती कर ली। इसके बाद हुकुमचंद को रास्ते से हटाने के लिए रुपिंदर ने आठ नवंबर को घर के पास खेत में बुलाया। जहां पहले से संजीव, सनी पटेल निवासी कोट खालसा राम एवेन्यू अमृतसर, रुपिंदर की मासी का बेटा, विनोद कुमार निवासी गांव न्यूडिया जिला प्रतापगढ़ (यूपी) और एक अज्ञात युवक मौजूद थे। इन आरोपियों ने हुकुमचंद की गला घोंटकर हत्या कर दी। सभी आरोपी सात नवंबर की रात गली में देखे गए थे, क्योंकि रुपिंदर उर्फ काटो का घर उनके पड़ोस में ही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच के बाद रुपिंदर उर्फ काटो को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर दो दिन का डिमांड लिया है। 

 

Leave a Comment