बटाला। पुलिस दो मामलों में एक गैंगस्टर समेत छह गुर्गों को काबू किया है। बटाला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवनीत सिंह निवासी गांव बल बटाला के रूप में हुई है, जिसके पैर में गोली लगी है। इससे एक विदेशी ग्लॉक पिस्टल, 14 कारतूस और एक देसी कट्टा मिला है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती है।वहीं, दूसरे मामले में अन्य गैंगस्टर के पांच गुर्गों को हथियारों के साथ दबोचा है, जो रंगदारी के पैसे न मिलने पर लोगों को डराने के लिए घरों के बाहर फायरिंग करते थे। बटाला के एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने बताया कि 28 अक्तूबर को गांव कोटली सूरत मल्ही के पास एक ट्रैवल एजेंट की दुकान पर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। जांच में पता चला कि फायरिंग से पहले एजेंट से फोन पर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी।शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए हाईवे पर गांव सैंदमुबारक के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। कुछ समय के बाद एक कार आई। रुकने का इशारा करने पर कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार युवक को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया गया।वहीं, दूसरे मामले में बटाला पुलिस ने 50 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर सुनार प्रेम सिंह के घर पर फायरिंग करने के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पहले आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इनकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी बाऊली इंद्रजीत बटाला, हाल वासी मजीठा रोड अृमतसर, सुखराज सिंह निवासी गांव लखणपाल गुरदासपुर, दर्शन सिंह निवासी गांव सहोली जगरांव, बलराज सिंह निवासी गांव अमरगढ़ शाहपुर और प्रेम सिंह उर्फ घुल्ला निवासी गांव उमरवाल के रूप में हुई है। इनसे एक पिस्टल, एक मैगजीन, 4 कारतूस बरामद हुए हैं।