ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
आम आदमी पार्टी नेता के फ्लैट में गोली चलाने के मामले में नामजद गैंगस्टर पंचम नूर को कमिश्नर पुलिस की CIA स्टाफ की टीम ने मुंबई से बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया है जिसकी पहचान 30 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। गैंगस्टर पंचम के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे 11 मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर और उसके साथी को कुर्ला इलाके के विनोबा भावे नगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया। बता दें, आप नेता के फ्लैट में गोलियां चलाने के मामले में नामजद गैंगस्टर पंचम नूर पर जालंधर के थाना डिविजन नंबर 6 में हत्या का प्रयास और आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।