45 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, 2 तस्कर गिरफ्तार

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

पंजाब में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर प्रदेशभर में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को काबू कर लिया है। आरोपियों से 45 करोड़ रुपए की हेरोइन भी जब्त की गई है, जबकि तस्करों के तीन सदस्यों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।एसटीएफ को सरहद पार से आई हेरोइन की खेप की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद स्पेशल प्लान बना कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने अमृतसर में भारतपाक सीमा पर स्थित घरिंडा थाने के अधीन पड़ते अटलगढ़ गांव निवासी लवजीत सिंह, काउंके गांव निवासी निशान सिंह उर्फ बाऊ को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी सरहदी गांव डंडे से हुई, जबकि इनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों के घरों रिश्तेदारों के यहां रेड मार रही है ताकि अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।शुरुआती जांच में पता चला है कि तस्करों के संबंध सरहद पार पाकिस्तानी तस्करों से थे। ये ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप मंगवा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तस्करों से तकरीबन 6.50 किलो हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया है। यह खेप सिर्फ पंजाब ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी सप्लाई होनी थी। तस्कर ये खेप कहां से मंगवा रहे थे और आगे किसे बेची जानी थी, इसके बारे में छानबीन शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Comment