हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला द्वारा ‘स्वच्छ भारत दिवस’ को समर्पित स्वच्छता अभियान का आयोजन

ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 30 सितंबर
स्थानीय हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला की टू पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी, जालंधर के अंतर्गत संचालित एनसीसी यूनिट, एनएसएस यूनिट एक और दो तथा नेचर इको क्लब द्वारा ‘स्वच्छ भारत दिवस’ को समर्पित एक दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को महात्मा गांधी जी के जीवन और शिक्षाओं से परिचित कराना और उनमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता पैदा करना था ताकि वे स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। यूनिट्स और क्लब्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी छात्राओं द्वारा कपूरथला की ऐतिहासिक इमारतों जैसे महाराजा जगतजीत सिंह द्वारा निर्मित मूरिश मस्जिद, बारातघर और शिव मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के विषय में जानकारी देने के साथ साथ इन इमारतों की सफाई भी करवाई गई । एनएसएस यूनिट और नेचर इको क्लब के विद्यार्थी सदस्यों द्वारा सैनिक स्कूल, कपूरथला के पास, माल रोड, कपूरथला पर सड़क किनारे के रैंप पर, रिलायंस ट्रेंड्स के सामने सीढ़ियों वाले क्षेत्र और कैमरा बाग, कपूरथला के राइड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वोलेंटियर्स तथा क्लब के विद्यार्थी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया । कॉलेज प्राचार्या डाॅ. अर्चना गर्ग जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कॉलेज के विविध यूनिट्स को इस तरह की और गतिविधियों की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि विद्यार्थी इस तरह के अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने में सक्षम हो सकें। इस सफाई अभियान के दौरान एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेट डाॅ. राजविंदर कौर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अमनज्योति, श्रीमती सुवित दास, नेचर एक क्लब के कन्वीनर श्रीमती सीमा रानी, डॉ. वीणा विद्यार्थियों के साथ विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Leave a Comment