जालंधर पहुंचे भगवंत मान: पीएपी में पासिंग आउट परेड में हुए शामिल, 2999 कांस्टेबल ने दी सलामी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को जालंधर पीएपी पहुंचे और पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। पंजाब पुलिस में नए भर्ती हुए 2999 पुलिस जवानों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री को सलामी दी। इस दौरान मान ने शहीद एएसआई गुरदीप सिंह और एएसआई बलबीर सिंह के परिवारों को पंजाब पुलिस बीमा योजना के तहत एकएक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। सीएम मान ने कहा कि यह पासिंग आउट परेड नहीं, उम्मीद परेड है। पंजाब में सिर्फ राजनीतिक रैलियां रह गई थी। असल में रंगले पंजाब का रंग यह है कि पंजाब में नियुक्ति पत्र इन्वेस्टमेंट समिट हो रहे हैं। यह रंगले पंजाब का रंग है। आज लड़कियों के मांबाप खुश होंगे कि हमारी बेटियां इतनी सख्त ट्रेनिंग कर चुकी हैं। 560 सब इंस्पेक्टरों को नौकरी मिली तो गांवों में ढोल बजे थे। हर साल पुलिस को अपडेट करेंगे। हर दिसंबर में नियुक्ति पत्र मिलेंगे। सीएम ने कहा कि हम एआई में पुलिसिंग ला रहे हैं। गूगल हमारे संपर्क मैं हैं। हम पुलिस को नंबर वन बनाएंगे। मान ने कहा कि अब नियुक्ति पत्र बांटने का वक्त है। नीयत साफ होती है तो रब साथ देता है। अब काफी इंतजार हो गया, अब फल खाने का वक्त है।

 

Leave a Comment