चेयरमैन इंडियन के प्रयास से तीन दिन से बंद सब्जी मंडी खुली,लोगों ने लगाए गुरपाल इंडियन जिंदाबाद के नारे

आम आदमी पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार हैगुरपाल इंडियन

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 20 सितंबर

पिछले दिनी अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा सब्जी मंडी में की गई कार्रवाई के विरोध में पिछले तीन दिनों से कपूरथला शहर की पुरानी और नई दोनों सब्जी मंडियों के फल विक्रेताओं द्वारा दुकाने बंद कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना लगाया थाजिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।क्योंकि जहां लोगों को सब्जियां मिलने में परेशानी हो रही थी वहीं दुकानदार भाइयों का भी काफी नुकसान हो रहा था।इसी समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव और नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने नगर निगम कमिश्नर मैडम अनुपम कलेर से बातकर मामले की पूरी जानकारी ली।जिसके बाद गुरपाल सिंह इंडियन ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुरानी सब्जी मंडी पहुंचे जहां उन्होंने दुकान भाईओ के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओ को सुना साथ ही उन्होंने सब्जी मंडी में लगने वाले जाम से शहर की आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया और उन्हें नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर ही अपनी दुकानें लगाने का अनुरोध किया और साथ ही रेहड़ीपटरी वालों को उचित जगह दे कर तीन दिन से बंद पड़ी सब्जी मंडी को खुलवाया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने गुरपाल इंडियन जिंदाबाद,आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।इस दौरान गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है,इसलिए इस सरकार के रहते किसी भी शहरवासी को तंग नहीं किया जाएगा।इस मौके पर फ्रूट यूनियन कपूरथला के प्रधान अशोक महाजन,उपप्रधान दीपक मदान,गुरप्रीत सिंह, शाम लाल,देश राज,सेवक राम साबी,लक्की अनेजा,संदीप शैंकी, बलविंदर प्रधान,दविंदर पाल,मिंटू गांधी,दिनेश आनंद,बंटी कपूर आदि मौजूद थे।

 

Leave a Comment