ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 1 सितंबर
गत दिनों 12वी नैशनल वोविनाम( मार्शल आर्ट) चैंपियनशिप 2023 जो कि असम , गुवहाटी मे 23 से 26 अगस्त तक डीटीआरपी इंडोर नेहरू स्टेडियम में हुआ जिस मे पंजाब की टीम ने जनरल सेक्रेटरी/कोच श्री पांडव राय की देख रेख अलग अलग आयु वह भार वर्ग मे हिस्सा लिया जिस मे किड्स वर्ग मे सारवी शर्मा ने सिल्वर मेडल, अश्वीता शर्मा ने ब्रोंज मेडल, सब जूनियर वर्ग में रणबीर सिंह( गांव खाल्लू) ब्रोंज मेडल अगमवीर सिंह गोराया गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग नियामत गोराया सिल्वर मेडल, प्रथमप्रित सिंह ब्रोंज मेडल, सीनियर वर्ग गौरव पाहवा ने गोल्ड मेडल जीत कर अंतरराष्ट्रीय वोविनाम चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट हुआ। इन सभी खिलाड़ीयो और कोच पाण्डव राय, सलोचना शर्मा, संगीता शर्मा और दलजीत सिंह ( खालू) का खेल कर वापिस आने पर जालन्धर कैंट में पंजाब वोविनाम एसोशिएशन के प्रेजीडेंट श्री मंदीप सिंह, ने पुष्प हार पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया इस मौके पर फिट ऑलवेज हिट क्लब के ऑनर श्री भुवन राय,रोहित संगर और पवन दीप सिंह चीमा साथ रहे। कपूरथला पहुचने पर परिवार द्वारा ढोल बजाकर धूम धाम से स्वागत किया गया इस के पशचात कपूरथला शहर में रोड शो किया गया जिसमें ताज होटल के मालिक श्री राजेश मनन ने होटल के सामने फूल के हारो से बच्चो और कोच का स्वागत किया, बस स्टैंड के पास श्री रजिंद्र राजु और राजीव वालिया जी, जसपाल पैनेसर, परदीप बजाज, आदि ने हार, मिठाई और फूलों के गुलदस्तो से स्वागत किया, इसी तरह खालसा बैकरी के सामने चाय वाय कैफे के मालिक श्री प्रिंस, रणबीर सिंह, हरकमल, चीमा, रवि डेनपिंड, आर्यन दबुर्जी, हिमाचल प्रदेश से इंजीनियर श्री अभिषेक परमार जी ने स्वागत किया, रमणीक चौक में आहुजा मेडिकोज के मालिक श्री मुनीश आहुजा जी ने अपने पिता जी और स्टाफ के साथ हार मिठाई और खिलाड़ीयो को जूस पिला कर स्वागत किया, वाह जी वाह नागलप की मालकिन श्रीमती सरिता बहल जी ने हार मिठाई द्वारा स्वागत किया और आशिर्वाद दिया, मस्जिद चौक में लोटस आईस क्रीम के मालिक श्री रोहित जोशी, मणि बहल, सूरज गौतम, राजेश कुमार, ने फूल मालाओ से स्वागत किया।इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पास लवफिटनेस के मालिक वह टीम ने फूल माला मिठाई से स्वागत किया। चारबत्ती चौक मे डिप्टी मेयर श्री राहुल कुमार जी ने टीम के साथ स्वागत किया को सभी को मुबारक बात दिया, इसी तरह सैनिक स्कूल के पास कैप्टन श्री अमरीक सिंह जी ने सभी का फूल माला के साथ स्वागत और मुबारक बात दिया । कपूरथला के सभी निवासी ने पंजाब वोविनाम मार्शल आर्ट्स टीम का तह दिल से स्वागत किया और मुबारक दिया।