आतंकी मॉड्यूल के 4 आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। शनिवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा की है। आतंकी मॉड्यूल के कुल 4 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर प्रतिबंधित गतिविधियां करवा रहे थे। वहीं बटाला से 9 आतंकी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों और लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। काउंटर इंटेलिजेंस की जालंधर की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। आरोपियों से पुलिस ने 2 आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं।पुलिस ने जतिंदर सिंह हनी, जगजीत सिंह जग्गा निवासी कपूरथला व हरप्रीत सिंह और जगरूप सिंह निवासी होशियारपुर को गिरफ्तार किया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। काउंटर इंटेलिजेंस चीफ नवजोत माहल द्वारा आईएसआई की नापाक योजना को नाकाम करने पर डीजीपी यादव ने उसकी पीठ थपथपाई है। यह किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही है। अमृतसर में भी मंदिर में ग्रेनेड फेंका गया।

Leave a Comment