-प्रिसिपल मनजीत सिंह की अगुवाई में सेल्फ मैड इंफ्रास्ट्रक्चर में स्कूल को राज्य में दूसरा स्थान
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 26 अगस्त गुणात्मक एवं बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल में अच्छे वातावरण का होना बेहद जरुरी है। अच्छे शैक्षिक माहोल में ही बच्चों का सर्वपक्षीय विकास संभव है। इस बुनियादी जरुरत की तरफ तवज्जों देते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांजली के प्रिसिपल मनजीत सिंह ने शिक्षा व खेल वातावरण बनाने के लिए सरकारी स्कूल को कई निजी स्कूलों से भी बेहतर बना दिया है।पंजाब के शिक्षा सचिव द्वारा सेल्फ मैड इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांजली को पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। इस स्कूल में 10 स्मार्ट क्लासरुम बनाए गए है, जिनमें बच्चों के लिए हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। एनआरआई सतनाम सिंह, आइटीसी कंपनी, स्टाफ एवं इलाका निवासियों के सहयोग से प्रिसिपल मनजीत सिंह की कोशिशों से अब तक स्कूल के विकास कार्यों पर तकरीबन 55 लाख रुपये खर्च किए जा चुके है। बतौर प्रिंसिपल मनजीत सिंह भी अपने पास से एक कमरा तैयार करवा चुके है। स्कूल को सुंदर बनाने के लिए 4 लाख रुपए अतरिक्त लगाए गए है।इस संबंध में प्रिसिपल मनजीत सिंह का कहना है कि एनआरआई सतनाम सिंह यूएसए को प्रेरित करके सरकारी प्राइमरी स्कूल कांजली में 15 लाख और आइटीसी कंपनी कपूरथला द्वारा 9 लाख रुपए का काम करवाया जा रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांजली के विद्यार्थी खेलों, सभ्याचारक गतिविधियों, शैक्षणिक मुकाबलों व अन्य गतिविधियों में प्रथम स्थान हासिल कर रहे है।उन्होंने बताया कि सुंदरता के पक्ष से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांजली अलग पहचान हासिल करता है, स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 300 पौधे लगवाए गए है व 100 पौधे स्कूल के बाहर लगाए गए है। स्कूल कैंपस काफी नीचा था जिसे उच्चा करने के लिए 185 ट्रालियां मिटटी की डलवाई गई व इंटरलॉक टाइल भी लगवाई गई है। स्कूल की सारी इमारत को बहुत सुंदर एवं आकर्षक बनाया गया है। स्कूल में चार कमरे नए व सुंदर लाइब्रेरी भी बनी है।
स्कूल में लैबों की भरमार:
स्कूल में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, गणित लैब, एसएसटी लैब, भाषा लैब, हेल्थ लैब, रीटेल लैब उपलब्ध है। बच्चे इन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते है। स्कूल में सुंदर एजुकेशनल पार्क भी है, जो बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करते है। स्कूल का सारा फर्नीचर रंगदार व खूबसूरत है।
स्कूल में मैडिसनल पार्क भी उपलब्ध:
स्कूल में बच्चों का खाना खाने के लिए बहुत ही बढ़िया मिड डे मील शैड बनाया गया है।
स्कूल में मैडिसनल पार्क भी उपलब्ध है। स्कूल में सुंदर रीडिंग हाल व बुक बैंक स्थापित की गई है। स्कूल में सर्व सांझी वालता का संदेश देते भाई घनैय्या जी का बुत भी स्थापित किया हुआ है।
स्कूल परिणाम भी 100 प्रतिशत:
बतौर प्रिंसिपल पढ़ाए गए विषयों और स्कूल के जनरल परिणाम भी 100 प्रतिशत रहे है।पिछले पांच सालों में वार्षिक गुप्त रिपोर्ट की कार्यप्रणाली उत्तम रही है। स्कूल में आटर्स, कामर्स व वोकेशनल ट्रेड सफलतापूर्वक चल रहे है।
ओपन एयर क्लासरुम भी मौजूद:
स्कूल कैंपस में लगभग 250 बच्चों के बैठने के लिए सुंदर ओपन एयर क्लासरूम भी बनाया हुआ है। ऐसा कलासरुम जिले के किसी अन्य स्कूल में नही हैं। स्कूल के सभी आंगन में सुंदर व रंगदार इंटरलॉक टाइल लगी हुई है। स्कूल में सुंदर ओपन जिम भी बनाया गया है।
स्कूल में एनसीसी व एनएससएश कलब भी :
स्कूल की इमारत व सुंदर वाल वर्क करवाया हुआ है। स्कूल की बनी नाबार्ड बिल्डिंग की संभाल बहुत बढ़िया ढंग के साथ हुई है, जोकि पंजाब में एक अलग इमारत है। स्कूल में एनसीसी, एनएसएस, गाइडेंस काउंसलिंग, लीगल लिटरेसी क्लब व इको क्लब सफलता पूर्वक चल रहे है।स्कूल में जनरेटर व आरओ का प्रबंध भी है।
चार साल में स्कूल का काया हुआ कलप:
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांजली जिला कपूरथला के हर पक्ष से प्रथम आता है। बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। पंजाब सरकार द्वारा जो अलग अलग सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जाती है, उनकी इनबिन पालना की जाती है। पिछले चार सालों में प्रिंसिपल मनजीत सिंह ने दिन रात एक करके स्कूल की काया कल्प कर दिया है। गंव की पंचायत भी प्रिसिपल को भरपूर सहयोग दे रही हैं।