ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
जालंधर देहात पुलिस ने दो अलग–अलग मामलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चार वाहन, 27 मोबाइल फोन और तेजधार हथियार पकड़े हैं। डीएसपी आदमपुर विजय कंवरपाल ने बताया कि पिछले काफी समय से भोगपुर में चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं। इसके बाद थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नाकेबंदी और गश्त बढ़ा दी थी। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने वाले आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव डल्ली, करन निवासी मोहल्ला गुरु रविदास नगर, जश्न कुमार उर्फ सन्नी गांव हरसी टांडा और नवजोत सिंह निवासी मेन बाजार भोगपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे के 16 मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा और दो तेजधार हथियार बरामद किए हैं। वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देते समय एक आरोपी पवन कुमार को लोगों ने पकड़ लिया था। हालांकि भागते समय गिरने से उसे चोट आई थी। उसका सिविल अस्पताल में इलाज चल है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि नशे की पूर्ति के लिए लोगों को लूटते थे और अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।इसी तरह थाना फिल्लौर की पुलिस ने तीन स्नैचरों को गिरफ्तार कर 11 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। डीएसपी फिल्लौर सिमरनजीत सिंह ने बताया कि फिल्लौर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान सूरज कुमार निवासी ननकू मोहल्ला, बिरजू निवासी नहिर कंडा और हरजिंदर सिंह उर्फ गब्बर निवासी गांव नंगल फिल्लौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है ताकि अन्य वारदातों का भी पता चल सके।