होशियारपुर पहुंचे DGP गौरव यादव:कपूरथला-जालंधर के पुलिस अफसरों से समीक्षा बैठक, सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया

 

 

 

 

 

 

होशियारपुर पहुंचे DGP गौरव यादव:कपूरथलाजालंधर के पुलिस अफसरों से समीक्षा बैठक, सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया

 

 

 

पंजाब के DGP गौरव यादव शुक्रवार को होशियारपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में कपूरथला, जालंधर ग्रामीण और जालंधर कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों के कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया। इस सेमिनार हॉल के चालू होने से जीओ, एनजीओ और ईपीओ के समूह को पुलिस विभाग के कामकाजी मानकों को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण/पाठ्यक्रम आयोजित करने में सहायता मिलेगी। इस सेमिनार हॉल में ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों के लिए एक अवसर मेस की आधारशिला भी रखी है। इसकी स्थापना से हाजा जिले में कानून व्यवस्था और VVIP ड्यूटी के लिए आने वाले राजपत्रित अधिकारियों को रहने और खाने की अच्छी सुविधा मिलेगी।पुलिस लाइन से ही वर्चुअली हाइटेक नाकों का भी उद्घाटन किया। यह नए हाईटेक नाके रत्ता पुल टांडा, इंटर स्टेट पुलिस नाका बुड्डाबड़ और हाजीपुर में बनाए गए हैं। इसके बाद गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही लंच किया।

 

 

 

Leave a Comment