-देश में स्टार्ट अप कल्चर आया,युवाओं को मिला मौका,भाजपा
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 31 जुलाई
भाजपा के पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर कई तरह की योजनाए शुरू की गई है।इससे युवाओं को एक मंच मिलेगा, ताकि छात्र एवं छात्राएं अपना अच्छी प्रस्तुति कर आगे जाकर देश का नाम रोशन करेंगे।केंद्र सरकार विकास के साथ ही युवा एवं छात्र के भविष्य को लेकर काफी गंभीर है।इसी का परिणाम है कि युवा और छात्र को लेकर विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है।छात्र पढ़ाई के साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा को उजागर करें इसके लिए ही कई योजनाए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई है।एक समय था जब छात्र और खिलाड़ी को मंच नहीं मिलता था लेकिन जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई है तब से खिलाड़ी और छात्र के लिए बहुत बड़ी भिन्न प्रकार का मंच दी गई है।अग्रवाल ने कहा कि,रोजगार मेला से युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का मोदी सरकार का प्रयास है।अग्रवाल ने भाजपा सरकार को प्राथमिकता देते हुए कहा कि पिछले 9 सालों से भाजपा सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।उन्होंने पिछले 9 सालों के दौरान भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार खत्म करने और पारदर्शिता लाने का दावा करते हुए कहा, बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, और निपष्क्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है।उन्होंने कहा आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।आज डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है।ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं।इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई–भतीजावाद खत्म हुआ है।उन्होंने आगे कहा कि बीते 9 वर्षों में नेचर ऑफ जॉब भी बहुत तेजी से बदला है।बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर सामने आए हैं।केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है।इन 9 वर्षों में देश ने स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कि वजह से कई कंपनियां बड़े पैमाने पर भारत में निवेश करने वाली हैं,जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।नए–नए सेक्टर्स में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने और ईपीएफओ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएआई स्कीम के तहत केंद्र सरकार मैन्युफैक्च रिंग के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दे रही है।ये राशि भारत को दुनिया का मैन्युफैक्च रिंग हब बनाने के साथ ही लाखों युवाओं को रोजगार में भी सहायता करेगी।