



-21 जुलाई को मंदिर प्रांगण में होगा श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन
– समागम में भजन गायक दीपक गुप्ता जालंधर वाले व अंजलि द्विवेदी बरेली वाले धार्मिंक भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को करेंगे मंत्रमुग्ध
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 18 जुलाई :
प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर वेल्फेयर कमेटी (रजि.) कपूरथला की बैठक मंदिर प्रांगण में महासचिव शशि पाठक की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में कमेटी के समूह पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में श्री राधा कृष्ण जी की अध्यक्षता में श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना महोत्सव पर 21 जुलाई दिन शुक्रवार को मंदिर में करवाए जा रहे श्री श्याम भजन संध्या को लेकर विचार विमर्श किया गया। कमेटी के महासचिव शशि पाठक ने बताया कि 20 जुलाई दिन रविवार को सुबह 6 बजे मंदिर में हवन यज्ञ करवाया जाएगा। उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा। 21 जुलाई दिन शुक्रवार को सायं 6 बजे से हरि इच्छा तक श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रंग बिरंगी लाइटें, लड़ियों व चुन्नरियों से मां के दरबार को भव्य ढंग से सजाया जाएगा। अलौकिक श्रंगार होगा। छप्पन भोग व आरती उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिंक समागम दौरान भजन गायक दीपक गुप्ता जालंधर वाले व अंजलि द्विवेदी बरेली वाले धार्मिंक भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। समागम में शहर के अलावा आसपास के गांवों व अन्य शहरों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे गए। वहीं मंदिर की वेल्फेयर कमेटी की ओर से समागम में पहुंचने वाले भजन गायकों, गणमान्यों व सहयोगी सज्जनों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।