जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

जालंधर में देर शाम 9:15 बजे के करीब सेना आयुध भंडार सूरानुस्सी में ब्लैकआउट किया गया है। डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोग घबराएं नहीं स्थिति सामान्य है। कुछ खबरें आईं हैं कि सेना आयुध भंडार सूरानुस्सी के पास ड्रोन उड़ते दिखाई दिए हैं। सेना उनका पता लगा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की है या किसी ने शरारत की है। डीसी ने कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था सुचारू से चल रही है। प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए संभव कदम उठा रहा है। वहीं मंड कांप्लेक्स जालंधर के पास धमाके की आवाज आई है जिसे प्रशासन वेरीफाई कर रहा है।भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी जालंधर में ड्रोन दिखाई देने की खबरें सामने रही हैं। इसके अलावा अमृतसर में ब्लैक आउट की वजह से एक फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों के बीच सीमा पर फायरिंग पर पूरी तरह रोक को लेकर सहमति बनी। दोनों पक्षों के बीच में भारत और पाकिस्तान के बीच आज DGMO स्तर की वार्ता की गई। यह वार्ता पहले आज दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित की गई थी लेकिन किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ा शाम को कर दिया गया था। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा दावा किया गया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने परमाणु संघर्ष को रोका है। हमारी तरफ से कहा गया कि अगर यह नहीं रुकता है तो हम व्यापार नहीं करेंगे। इससे पहले भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम लागू है। रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जम्मूकश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। हाल के दिनों में पहली बार किसी भी तरह की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस बीफ्रिंग की।

सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, लेकिन पाक सेना ने इसे अपने पर लिया। पाक में जो तबाही हुई, उसकी जिम्मेदार पाक सेना ही है। हमने पाकिस्तानी एयरफील्ड की दुर्दशा की। हमने चीनी मिसाइल को मार गिराया। हमने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए तुर्की ड्रोन मार गिराए। हमने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। हम जहां चाहे, जब चाहे हमला कर सकते हैं।

इससे पहले रविवार को सेना ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोली थी। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में आज एहतियातीब्लैकआउटउपाय लागू किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने रात 9:15 बजे एक संदेश में कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी गई है।

ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई (पूर्ण) ब्लैकआउट लागू नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है। सीमा से लगे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया।

अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा कि हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया। अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया है। बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे। होशियारपुर में, दसूया और मुकेरियां में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए।

सोमवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति देखी गई, बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बार बार फिर आसमान में ड्रोन देखे गए हैं। भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया। यह घटनाक्रमत सोमवार की रात को सामने आया। भारत की तरफ से ड्राेन आने पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की हर हरकत पर कर्रवाई की बात कही है। सीजफायर के बाद भी जम्मू कश्मीर और पंजाब समेत पूरे सीमावर्ती इलाकों में अभी भी अलर्ट है। सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।सेना ने एक बयान में कहा है कि तुलनात्मक रूप से सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। सेना के अनुसार ड्रोन गतिविधि के बाद वायु रक्षा गोलाबारी की गई। एक बार ड्रोन आने के बाद पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। सेना के द्वारा ड्रोन आने के समय का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद जम्मूकश्मीर के सांबा और पंजाब के जालंधर जिले में पाकिस्तान में ड्रोन देखे गए हैं. इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर जिले के दासुआ इलाके में स्थानीय लोगों ने 7 से 8 धमाकों की आवाजें भी सुनी.भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तानी सेना के ड्रोन दिखाई पड़ने की पुष्टि की गई है. हालांकि, सेना की ओर से कहा गया कि ये ड्रोन काफी कम संख्या में थे. इन सभी को नष्ट कर दिया गया है और चिंता की कोई बता नहीं है. जम्मूकश्मीर के सांबा फिर से ड्रोन अटैक होना शुरू हो गया है। सांबा में ड्रोन हमले और अखनूर में गोलीबारी होने की सूचना है। सांबा से हमारे संवाददाता से मिली सूचना के अनुसार ड्रोन अटैक होने के बाद सांबा में ब्लैक आउट हो गई है। अखनूर के अंतर्गत प्रगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और इसके बाद वहां गोलाबारी हुई है। ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी के बाद, अब, सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई।

Leave a Comment