जम्मू-कश्मीर के सांबा में BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की,7 आतंकी ढेर

सांबा। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों भारी तनाव देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि हमले की नाकाम कोशिश कर रहा है. 8 और 9 मई 2025 की दरमियानी रात को जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में एक बड़े आतंकवादी समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. BSF ने यहां पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया की 8-9 मई 2025 को, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कम से कम सात आतंकवादियों को मारकर और पाकिस्तान पोस्ट ढांढर को व्यापक नुकसान पहुंचाकर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

Leave a Comment