अमृतसरमेंभारत–पाकिस्तानसीमापरभरोपालगांवकेपाससुरक्षाबलोंनेएकबड़ीआतंकीसाजिशकोनाकामकरदिया।सीमासुरक्षाबल (बीएसएफ) औरपंजाबपुलिसनेसंयुक्तऑपरेशनमेंहथियारोंकीखेपबरामदकीहै।इसकेसाथहीदोहैंडग्रेनेडभीजब्तकिएगएहैं।ऐसा बताया जा रहा है कि इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भरोपाल गांव क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले 27 अप्रैल को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने अमृतसर में एक बड़े अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृतसर जिले के निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 7 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। यह मॉड्यूल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था और भारत–पाक सीमा के जरिए हथियारों की तस्करी कर रहा था।वहीं, 26 अप्रैलकोसीमासुरक्षाबल (बीएसएफ) नेपंजाबमेंसीमापारसेहोनेवालीतस्करीकेखिलाफबड़ीकार्रवाईकरतेहुएहेरोइन, हथियारऔरएकड्रोनबरामदकियाथा।बीएसएफनेपंजाबकेअलग–अलगइलाकोंमेंअभियानचलाकर 1.935 किलोग्रामसंदिग्धहेरोइन, एकपिस्तौल, एकमैगजीनऔरएकडीजेआईमाविक 3 क्लासिकड्रोनजब्तकियाथा।यहकार्रवाईखुफियाजानकारीऔरत्वरितकार्रवाईकेआधारपरकीगईथी, जिससेतस्करोंकेमंसूबोंकोनाकामकरदियागयाथा।बता देंकिइससेपहले 22 अप्रैलकोकाउंटरइंटेलिजेंस (अमृतसर) नेएकविशिष्टसूचनाकेआधारपरकार्रवाईकरतेहुएअमेरिकासेजुड़ेएकअवैधहथियारतस्करीमॉड्यूलकाभंडाफोड़करलुधियानासेगुरविंदरसिंहउर्फगुरीकोगिरफ्तारकियागयाथा।गुरविंदरसिंहकेकब्जेसे 5 अवैधपिस्तौलबरामदकीगईथीं।