लुधियाना में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया आरोपी आतंकी लंडा ग्रुप का सदस्य

लुधियाना में वीरवार सुबह पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। लुधियाना के गांव साहिबाना में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है। पकड़ा गया आरोपी आतंकी लंडा ग्रुप का सदस्य है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान उजागर नहीं कर रही है। पुलिस को आरोपी से हथियार भी मिले हैं। जिनमें एक पिस्टल और कारतूस शामिल हैं। कुछ दिन पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस थाना डिविजन नंबर दो के इलाके में रहने वाले गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर के बाहर गोलियां चलाई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अक्षय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी।

Leave a Comment