



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (ने ’50 बम‘ वाले बयान को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है।सुनवाई के दौरान बाजवा को हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 22 अप्रैल को होगी।