जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के गोदाम में अचानक आग लगने से वहां हड़कंप मच गया

 

जालंधर में वीरवार दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की बड़ीबड़ी लपटें उठने लगी। कई किलोमीटर तक धुआं फैल गया। आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। आननफानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। आग लगने से गोदाम में पड़ा लाखों रुपये का सरकारी सामान जलकर रख हो गया। दमकल विभाग के कर्मी के अनुसार गोदाम के बाहर कूड़े के ढेर को आग लगी थी, जिसकी वजह से आग अंदर गोदाम तक गई।जानकारी के मुताबिक जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के सिग्नल स्टोर में वीरवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग एकदम इतनी फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें 1 बजे के करीब रेलवे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी थी, जिस वजह से 2 किलोमीटर दूर से ही उसका काला धुआं दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि गोदाम के बाहर कूड़े के ढेर को आग लगी थी जिसकी वजह से आग अंदर गोदाम में गई और वहां पड़ा सारा सामान जल गया।

 

Leave a Comment