आईफोन के लिए 16 साल के नाबालिग ने अपने दोस्त को रेल ट्रैक पर ले जाकर कत्ल करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

 

 

आईफोन के लिए 16 साल के नाबालिग ने अपने दोस्त को रेल ट्रैक पर ले जाकर कत्ल करने का मामला सामने आया है। थाना रेलवे पुलिस पटियाला ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 17 साल के नवजोत सिंह के तौर पर हुई है। थाना रेलवे पुलिस पटियाला के मुताबिक कत्ल किया नवजोत 24 मार्च को जन्मदिन मनाकर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने के लिए चला गया था। इसी बीच 25 मार्च की देर रात राजपुरा रेलवे पुलिस को ट्रैक पर एक शव मिला, जो एक किशोर का था। उसका शरीर पेट से कटकर दो हिस्सों में बंटा था। छाती पर कुछ जख्म थे। शव की पहचान के लिए जगहजगह पोस्टर लगाए गए। नवजोत के पिता हरजिंदर सिंह उनके पास आए और शव की पहचान नवजोत के तौर पर की। जांच में सामने आया कि नवजोत का कत्ल उसी के एक नाबालिग दोस्त ने उसका आईफोन पाने के लालच में किया। राजपुरा में रेल ट्रैक पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल मामले में किसी और की संलिप्तता होने से इन्कार किया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग नशे की बुरी लत का शिकार है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी है। उधर, कत्ल किए नौजवान के पिता ने मामले में चार दोस्तों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। पिता ने रेलवे पुलिस ने उसके बेटे को इंसाफ देने की मांग की है।पुलिस ने फिलहाल मामले में किसी और की संलिप्तता होने से इन्कार किया है। उधर, कत्ल किए किशोर के पिता ने मामले में चार दोस्तों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। पिता ने रेलवे पुलिस से उसके बेटे को इंसाफ देने की मांग की है।

 

 

Leave a Comment