



लुटेरों ने एक व्यापारी को उस के गोदाम में बंधक बनाकर राडों से पीटा और करीब 25 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। गुलशन कुमार वासी बाबा कलोनी अबोहर ब्रेड सप्लाई का काम करता है। मंगलवार रात बाजार से उगाही एकत्र कर वह वापस फाजिल्का रोड नागपाल धर्मकांटा के सामने स्थित अपने गोदाम पर आया तो बाइक पर आए दो युवक उसके पीछे ही गोदाम में घुस गए। आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने गोदाम का शटर नीचे कर गुलशन के सिर पर राॅड से हमला कर दिया और करीब 25 हजार रुपये की नगदी उसकी जेब से निकालकर भाग गए। जख्मी हालत में गुलशन ने किसी तरह शटर उठाकर बाहर आकर शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना सिटी वन पुलिस को दी गई। लूटपाट की घटना को लेकर दुकानदारों में भारी रोष है। लोगों का कहना था कि अब तक लोग बाजार में अपना कारोबार भी नहीं कर सकते और जो थोड़ा बहुत दिन भर मेहनत कर कमाते हैं उसे लुटेरे लूटकर ले जाते हैं। यही हाल रहा तो उन्हें पांच बजे के बाद अपने घरों में ही बैठना पड़ेगा। सूचना मिलते ही एएसआई काला सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर घायल गुलशन के बयान कलमबद्ध किए और बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे कैमरों की जांच पड़ताल की।