



पांवटा साहिब। पांवटा साहिब व उत्तराखंड में उत्तराखंड पुलिस ने गोवंश के हत्यारे गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह मुठभेड़ पांवटा–साहिब और उत्तराखंड बॉर्डर पर दोनों राज्यों की संयुक्त कार्रवाई में हुई है। पुलिस ने आरोपी एहसान को बुधवार तडक़े सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास गिरफ्तारी किया है। दरअसल गैंगस्टर बाइक पर जा रहा और पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर रोकने पर भी नहीं रुका। इस दौरान पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया और तिमली के जंगल में फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में बदमाश को घायल कर दिया। उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गोतस्कर है और क्लेमनटाउन थाना में उस पर 15000 रुपए का इनाम रखा था। यह कुरुक्षेत्र से भी वांटेड चल रहा था। बदमाश ने पुरूवाला में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक केस पंजीकृत हैं। अभियोग उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में गैंगस्टर सहित संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से एक बाइक, एक 12 बोर तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी की पहचान एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।