सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 13 अन्य घायल

 

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। यहां ट्रक और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रीवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के सीधी से सिंगरौली मार्ग पर उपनी के पास नौ और दस मार्च की दरम्यानी रात्रि में हुए हादसे में सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य यात्री की मृत्यु इलाज के दौरान हुई। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों और घायलों के लिए राहत राशि की घोषणा की है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा कि सीधी जिले के उपनी गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया, साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।सूत्रों ने कहा कि जीप में सवार 21 लोग सीधी जिले से मैहर जिले में धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे, तभी सामने से रहे ट्रक से जीप टकरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जीप में सवार लोगों को सीधी जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेजा गया है।

 

 

Leave a Comment