‘युद्ध नशे के विरुद्ध’जिले में ऑपरेशन सील-9 के तहत 11 अंतर्राज्यीय नाकों पर चेकिंग जारी

-एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक ने मंगूवाल बैरियर पर चेकिंग की समीक्षा की

 

 

–कहा, नशा तस्करों के खिलाफ पूरी सख्ती से निपटा जाएगा, गढ़दीवाला निवासी सतपाल की 38 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज़ करने के आदेश प्राप्त

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

होशियारपुर, 7 मार्च: पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सील-9 के अंतर्गत, होशियारपुर जिले में 11 अंतर्राज्यीय नाकों पर चेकिंग जारी है।  एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक ने हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित मंगूवाल पुलिस नाके पर पहुंचकर चेकिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध गतिविधियां, और अपराध करके अन्य राज्यों में प्रवेश करने वाले अपराधियों की पहचान करके उन्हें पकड़ना है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जाएगी और उनके द्वारा ड्रग मनी से बनाई गई संपत्तियां ज़ब्त की जाएंगी। अब तक जिला पुलिस ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की ऐसी संपत्ति फ्रीज़ की है।  एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक ने बताया कि कल ही सक्षम अथॉरिटी द्वारा गढ़दीवाला निवासी सतपाल, जो एन.डी.पी.एस. मामलों का सामना कर रहा है, की 38 लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति फ्रीज़ करने के आदेश प्राप्त हुए हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि वर्ष 2025 में अब तक 80 मामले दर्ज करके 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे बड़े स्तर पर बरामदगी की गई है। उन्होंने नशा तस्करों और नशों के कारोबार में शामिल लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि उनके खिलाफ पूरी सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी कीमत पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। 

 

कैप्शन: एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक मंगूवाल अंतर्राज्यीय नाके पर चेकिंग की समीक्षा करते हुए।

 

 

Leave a Comment