



पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। पंजाब सरकार ने सोमवार को 36 आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।आदेशों के अनुसार आईएएस जसप्रीत तलवार को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी प्लानिंग के साथ एडीशनल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनांस कमिश्नर टैक्सेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही आईएएस कृष्ण कुमार को वाटर रिसोर्सेस व सचिव फाइनांस का प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है। आईएएस वरिंदर कुमार मीना को प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल जस्टिस नियुक्त किया गया है।