



–मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहित कुमार अग्रवाल व महासचिव शशि पाठक ने सिरोपा डाल कर महाराजा कपूरथला टीकाशत्रुजीत का सम्मान किया
कपूरथला, 31 जनवरी :
महाराजा कपूरथला टीकाशत्रुजीत सिंह शुक्रवार को प्राचीन महारानी साहिबा मंदिर में नतमस्तक हुए और भगवान श्री राधा–कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ परिजनों ने भी भगवान के चरणों में वंदना की। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहित कुमार अग्रवाल व महासचिव शशि पाठक ने सिरोपा डाल कर महाराजा कपूरथला टीकाशत्रुजीत का सम्मान किया। महाराजा कपूरथला टीकाशत्रुजीत सिंह ने कहा कि कपूरथला शहर राजाओं–महाराओं का शहर है और हमारे परिवार के सदस्यों ने सभी धर्मो का सम्मान किया है। जिसके तहत धार्मिक स्थल बनवाए गए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में पटियाला व कपूरथला ही राज घराने रह गए हैं और कपूरथला के चर्चे विदेशों में होते हैं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, मंदिर के सचिव वालिया, गणमान्य शामिल थे।