अमृतसर में दो विदेशी किडनैप हो गए। ट्रैवल एजेंटों ने श्रीलंका के युवक और युवती को किसी दूसरे देश भेजने का झांसा देकर उनसे रुपये ले लिए, लेकिन जब विदेश भेजने के बयाए किडनैप कर लिया। विदेश भेजने का झांसा देकर श्रीलंका के दो लोगों को किडनैप करने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाना रामबाग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल जांच का हवाला देकर पुलिस आरोपियों के नाम नहीं बता रही है। वहीं अपहरण किए श्रीलंका निवासी युवक और युवती को भी पुलिस ने सुरक्षित आरोपियों के कब्जे से छुड़वा लिया है। पुलिस शिकायत में श्रीलंका के बेटी कोलो के रहने वाले लीलजीथन ने बताया कि इसी महीने दो दिसंबर को वह अपने दोस्त जोहन, कारथीका, ललित प्रियंथा, कनिष्का और सुमरधन के साथ दिल्ली आया था। दिल्ली में उन्हें एक श्रीलंका का ही रहने वाला असीथा नाम का युवक मिला। असीथा ने उन्हें कहा कि वह सभी को अलबानिया भेज सकता है और आसानी से वर्क वीजा मिल जाएगा। आरोपी ने उन्हें दो भारतीय लोगों से मिलवाया। सहमति होने पर आरोपियों ने सभी उक्त छह लोगों के पासपोर्ट वीजा लगवाने के लिए ले लिए थे। 27 दिसंबर को आरोपी ट्रैवल एजेंटों ने बताया कि छह लोगों में से दो कनिष्का और सुमरधन का वीजा लग गया है। अब उन्हें तीन हजार यूएस डालर देने होंगे और 30 दिसंबर को फ्लाइट है। सभी को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए बोल दिया। इसी के तहत वह लोग एक दिन पहले अमृतसर बस स्टैंड पर पहुंच गए। विदेश जाने वाले दोनों दोस्तों को आरोपियों एक कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह आरोपियों ने उन्हें वीडियो काल कर कहा कि अब आठ हजार यूरो भेजो नहीं तो उनके दोनों दोस्तों की हत्या कर देंगे। पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को दबोच लिय गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई कपिल कुमार ने बताया कि जांच जारी है। जल्द ही पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।