आक्शा गुप्ता ने सीए बन कर विरासती शहर कपूरथला का नाम किया रौशन, आईएएस अधिकारी बन कर करना चाहती है देश की सेवा

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

, कपूरथला, 30 दिसम्बर

विरासती शहर कपूरथला अर्बन एस्टेट निवासी गुप्ता परिवार की होनहार बहू आक्शा गुप्ता ने सीए की परीक्षा पास की है, अब आईएएस बनकर अपने परिवारों के साथ-साथ कपूरथला का नाम रोशन करना चाहती है।  आक्शा गुप्ता की सीए की इस सफलता पर जहां उसके घर खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं उसके रिश्तेदारों सहित आम लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है। आक्शा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व ससुराल परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता व ससुराल परिवार ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं पति के हौसलाव‌र्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया। आक्शा गुप्ता के ससुर अशोक गुप्ता ने बताया कि वह भविष्य में एक उच्च अधिकारी के रुप में समाज और देश की ईमानदारी से सेवा करना चाहती है। आक्शा गुप्ता शुरु से ही पढ़ाई में बेहद दिलचस्पी रखती है। इसी के कारण ही उसने सीए बनने में सफलता प्राप्त की है।  चार्टड अकाउंटेंट आक्शा गुप्ता ने बताया कि शादी से पहले माता-पिता की ओर से पढ़ाई में भरपूर सहयोग मिला। शादी के उपरांत सास पूजा गुप्ता, ससुर अशोक गुप्ता और पति अमित गुप्ता की ओर से हर प्रकार से सहयोग मिला। जिस कारण वह अपनी पढ़ाई में सफल हो पाई है और सीए बनने में सफलता प्राप्त की। अब आईएएस बनकर अपने परिवारों के साथ-साथ कपूरथला का नाम रोशन करना चाहती है। उन्होंने बताया कि मेरी भविष्य की उच्च शिक्षा में भी मुझे मेरी सास पूजा गुप्ता और अन्य सदस्यों की ओर से सहयोग है। इस मौके आक्शा गुप्ता की ताई उमा गुप्ता व ताया हर्ष कुमार गुप्ता ने भी खुशी का इजहार करते हुए उसे बधाई दी और कहा कि आक्शा गुप्ता ने सीए बन कर विरासती शहर कपूरथला का नाम रौशन किया है।

 

 

Leave a Comment