शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 30 दिसंबर (सोमवार) को पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके चलते आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। किसानों के पंजाब बंद के एलान के बाद पूरे पंजाब में लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी। उधर डल्लेवाल की स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। उनका किटोन लेबल काफी ज्यादा आ रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। डल्लेवाल अब पानी भी नहीं पी पा रहे हैं। डाक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराके उन्हें उचित इलाज देने की जरूरत है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 33वें दिन पूरे हो गए हैं। बेहद खराब हालत के बावजूद डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार को जारी आदेशों के संबंध में कहा कि उनकी विनती है कि किसानों पर सख्ती करने की बजाय केंद्र सरकार को आदेश जारी करके उनकी मांगों को पूरा कराना चाहिए। डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ सुप्रीम कोर्ट उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रही है, दूसरी तरफ पंजाब सरकार को हर हाल में उन्हें अस्पताल दाखिल करने के लिए आदेश दे रही है। चाहे इसमें केंद्र की मदद लो, लेकिन हर हाल में बॉर्डर से उठाया जाए। इस मौके पर किसान नेताओं अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा ने चार जनवरी को खन्नौरी बार्डर पर किसान महापंचायत आयोजित करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत डल्लेवाल की इच्छा पर की जा रही है, क्योंकि वह देश के विभिन्न राज्यों के किसानों से मिलना चाहते हैं। डल्लेवाल देश भर में किसानी आंदोलन को खड़ा करना चाहते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा के अलावा, यूपी, एमपी, राजस्थान व अन्य कईं राज्यों से किसान हिस्सा लेंगे। खराब सेहत के बावजूद डल्लेवाल भी इस महापंचायत को संबोधित करेंगे, चाहे वह कुछ समय के लिए ही क्यों न हो।
किसानों की तरफ से 30 दिसंबर (सोमवार) को पंजाब बंद के एलान के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने परीक्षा स्थगित कर दी है। अब परीक्षा 31 दिसंबर (मंगलवार) को होगी। सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी और उनसे एफिलिएटेड कई कॉलेजों में परीक्षाएं रखी गई थी। मगर अब उक्त परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।