पंजाब में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना पंजाब के जालंधर की है। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने व्यक्ति की हत्या के मामले को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। महिला को पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में और आशिक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, धारदार दातर और मृतक की एक बाइक सहित दो बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जालंधर के तिलक नगर निवासी मृतक मुकेश कुमार की पत्नी नीरू बाला और उसके प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी ईदगाह मोहल्ला के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को मुकेश कुमार का शव थाना सदर नकोदर के अधिकार क्षेत्र में गांव मूढ़ के नजदीक अलुआ इलाके में मिला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ थाना सदर नकोदर में केस दर्ज किया था। डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की निगरानी में थाना सदर प्रभारी बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल करते हुए टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।प्रारंभिक जांच में पता चला कि नीरू बाला और हरप्रीत सिंह जो डी–मार्ट जालंधर में एक साथ काम करते थे। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उनके संबंध बन गए थे। नीरू बाला ने हरप्रीत के साथ पति मुकेश कुमार को खत्म करने और एक–दूसरे से शादी करने के लिए हत्या की साजिश रची। वारदात वाली रात हरप्रीत सिंह ने मुकेश कुमार की धारदार दातर से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ ही मृतक और आरोपी की बाइक भी बरामद कर ली हैं। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं और मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।