बौखलाए युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया

 

घर से बेदखल किए जाने से बौखलाए युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। थाना दाखा के गांव वलीपुर खुर्द में आरोपियों ने कत्ल को कुदरती मौत बताकर आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन मृतक जगरूप सिंह के भतीजे किरनवीर सिंह को शक हुआ। इसके बाद उसने अपने तरीके से जांच की। इसके बाद पूरा सच सामने गया। कत्ल की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता का कत्ल करते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने किरनवीर की शिकायत और पर्याप्त सुबूतों के आधार पर गुरइकबाल सिंह उर्फ मक्खन और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ छिंदर के खिलाफ कत्ल करके सुबूत मिटाने की कोशिश समेत अन्य आपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। किरनवीर सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह कनाडा में रहता है। जब वह तीन साल का था तो उसके पिता बलजीत सिंह की मौत हो गई थी। उसके ताया जगरुप सिंह ने ही उसका पालन पोषण किया और उसे पढ़ा लिखाकर कनाडा भेजा। करीब तीन साल पहले उसकी मां की मौत के बाद जमीन की देखभाल भी जगरूप सिंह ही किया करते थे। पिछले तीन साल के दौरान उसके ताया ने कई बार फोन करके बताया कि उनका बेटा गुरइकबाल और बहू सुरिंदर कौर रोटीपानी तक नहीं देते और बहुत मारपीट करते हैं। ताया ने कई बार कहा कि बेटा और बहू उसे कभी भी मार सकते हैं। मौत से दो दिन पहले भी उसे ताया का फोन आया कि बेटे बहू ने मारापीटा और बहुत जलील किया है।किरनवीर ने कहा कि वह ताया के बुरे हालात को सुधारने के मकसद से बहुत जल्द गांव आने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही तीन दिसंबर को उसे ताया की बेटी इंदरजीत कौर का फोन आया कि उनकी मौत हो गई है। किरनवीर के अनुसार उसने अपने गांव आने तक ताया का अंतिम संस्कार ना करने की बार बार मिन्नतें की। पहली फ्लाइट लेकर वह गांव गया। लेकिन आरोपियों ने उसके आने से पहले ही ताया का अंतिम संस्कार कर दिया। जब उसने कारण पूछा तो बताया गया कि शव खराब हो सकता था। उसे शक हुआ तो शव को स्नान करवाने वाले लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जगरूप सिंह के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान थे और खून भी निकल रहा था। घर के ही एक सदस्य ने एक पेनड्राइव देकर वीडियो देखने को कहा। वीडियो में उसकी भाभी सुरिंदर कौर ताया को पीट रही थी। उसने जोर से धक्का मारा तो जगरूप सिंह जमीन पर गिरते नजर आए और उनके सिर पर चोट लगते ही खून बहता दिखाई दिया। इसी दौरान गुरइकबाल आया जिसने पिता को बचाने के बजाय अपनी पत्नी को शह देते हुए काम तमाम करने को कहा।सारा घटनाक्रम वीडियो में कैद है और ताया की सांसें थमते नजर रही हैं। घटना के बाद गुरइकबाल ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों को डरा धमकाकर बिना कानूनी कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के तुरंत बाद सुरिंदर कौर विदेश भाग गई।किरनवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि जुलाई में भी आरोपियों ने ताया जगरूप सिंह के साथ मारपीट की थी,जिसे लेकर गांव की पंचायत ने फैसला किया था कि दिसंबर में गुरइकबाल और सुरिंदर कौर घर छोड़कर चले जाएंगे लेकिन गुरइकबाल ने घर खाली करने की बजाय पत्नी सुरिंदर कौर के साथ मिलकर पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद ही आरोपी बेटे बहू पर मामला दर्ज किया है, दोनों फरार हैं।  

 

 

 

Leave a Comment