बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया सहित समूह सामाजिक, धार्मिक,समाज सेवी संस्थाओ के लोग होंगे शामिल
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 30 नवंबर :
बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय चंदन शर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा विरासती शहर में आठ दिसंबर को नशा मुक्त पंजाब के लिए निकाली जा रही रन फार हैल्थ मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को खत्म कर खेलों के प्रति रूचि पैदा करना है।इसके साथ-साथ पूरे जिले में शांति स्थापित कर जागरूकता फैलाना है।आठ दिसंबर को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ कराएगा।यह गोबिंद गौधाम गौशाला कांजली रोड से शुरू होकर कांजली रोड,पुलिस लाईन,मिलन पैलेस,डी सी चौक,स्टेडियम,जालंधर बाईपास,सर्कुलर रोड,झगड सिंह समाद चौक,चार बत्ती चौंक, गरारी चौंक,शहीद भगत सिंह चौंक,सदर बजार,जलोखाना चौंक,शालीमार बाग, अमृतसर बाईपास मार्गों से श्री गोबिंद गोधाम गोशाला कपूरथला में आकर समाप्त होगी।चंदन शर्मा शनिवार को पत्रकारवार्ता में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया सहित समूह सामाजिक,धार्मिक,समाज सेवी संस्थाओ के लोग शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ में हर वर्ग उम्र के लोग दौड़ेंगे, जिसके लिए वह प्रतिदिन लोगो से सम्पर्क कर रहे हैं।मैराथन दौड़ में जिले भर से करीब 1000 प्रतिभागियों को दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है।मैराथन के लिए पंजीकरण आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीकों से रखा गया है,जिससे न केवल कपूरथला जिला बल्कि आसपास के इलाको से भी पंजीकरण प्राप्त हो रहे हैं।जिसमें अभी तक सबसे छोटे प्रतिभागी व सबसे बड़े प्रतिभागी बुजुर्ग का है।यह मैराथन दौड़ के शहर की सभी सामाजिक,धार्मिक,समाज सेवी संस्थाओ द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।चंदन शर्मा ने कहा कि अब जिन लोगों को दौड़ना पसंद नहीं है या फिर जो आमतौर पर रनिंग नहीं करते हैं,उन्हें यह मैराथन दौड़ कुछ ज्यादा ही बोरिंग या यूं कह लीजिए कि मेहनत वाला काम लग सकता है।लेकिन असल में मैराथन दौड़ सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।जो लोग पहली बार मैराथन दौड़ते हैं,वे सेहत के लिहाज से फायदे में रहते हैं।उन्होंने कहा कि मैराथन का एकमात्र उद्देश्य सेहत के प्रति आमजन को जागरूकता करना है।उन्होंने बताया की यह आमजन के लिए यह एक संदेश होगा की अपने रोजाना के जीवन से कुछ पल निकाल कर अपनी सेहत को भी देने जरूरी है।ताकि स्वस्थ रह कर जीवन को सफल बनाया जा सके।