फेक ऐप पर कर्नल से 72 लाख की ठगी

 

 

फरीदकोट——— फर्जी ऐप के जरिए निवेश का झांसा देकर फरीदकोट छावनी के सैन्य अस्पताल में तैनात एक कर्नल के साथ 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद जिला पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच की शुरुआत में पुलिस ने पीडि़त कर्नल के 11 लाख रुपए फ्रीज कर दिए हैं, जबकि और रुपए बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले डा. सुरजीत मुडाल भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी फरीदकोट छावनी के सैन्य अस्पताल में है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एक ऐप के जरिए ट्रेडिंग शुरू की और इस ऐप के जाल में फंसकर 72 लाख रुपए का निवेश कर दिया। अब जब यह पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने जिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में डीएसपी साइबर क्राइम राज कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस फर्जी ऐप से पीडि़त कर्नल के 11 लाख रुपए फ्रीज करवा लिए हैं, जो उन्हें वापस मिल जाएंगे और बाकी पैसे भी रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे फर्जी ऐप्स के जाल में फंसें, जिनकी वजह से हर दिन कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।

 

 

Leave a Comment